प्रिय विद्यार्थियों हम आपके लिए school education को सरल बनाने हेतु इस platform पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,राजस्थान की class 8th से लेकर 12th (science ) के सभी विषयों का study materiel लिखित NOTES व VIDEO के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे है | आज की इस POST में हम आपके लिए BSER राज. बोर्ड क्लास-10 विज्ञान CH- मानव तंत्र -Introduction लेकर आये है आप इस lecture को पढ़े ,देखे ,सुने और अपने subject पर महारथ हासिल करके exam में अधिकतम score बनाये |
इसके आलावा आप हमारे youtube channel https://www.youtube.com/c/studybell पर जाकर भी अध्यन कर सकते है |
अध्याय मानव तंत्र (human system )बाकी के topics के link आपको page के नीचे मिल जायेंगे |
BSER/क्लास-10th/विज्ञानं/अध्याय -2 -मानव तंत्र/2.0-Introduction
मानव शरीर(human body ) की सरचना की बनावट(anatomy ) के बारे में हम ये कह सकते है. कि हमारा शरीर कोशिकाओ (cells ) से मिलकर बना होता है. यानी कि शरीर की आधारभूत इकाई(fundamental unit )कोशिका होती है |
कोशिका (cell ) :-
इसके में बारे ने क्लास 9th वाले section में जाकर आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है |जिसका link आपको इस page के आखिर में मिल जायेगा.
अगर short में कोशिका की बात करे तो ये बाहरी ओर से झिल्ली (cell membrane ) से घिरी एक ऐसी सरचना (structure )होती है. जिसके भीतर जीवद्रव्य (Protoplasm ) भरा होता है|
इस जीवद्रव्य में सभी कोशिकांग उपस्थित होते है,जो की काफी सारे योगिको से मिलकर बने होते है so आपको पता है कि योगिको का निर्माण अणुओ and परमाणुओ से होता है.
इस तरह हम कह सकते है कि……..
- शरीर की आधारभूत इकाई(fundamental unit )कोशिका होती है.
- और हमारा शरीर परमाणुओ से मिलकर बना होता है.
समान रूप से काम करने वाली कोशिकाए ( cells ) आपस में मिलकर उत्तक (Tissue) का निर्माण करती है , दो या अधिक उत्तक (Tissue ) आगे चलकर किसी एक अंग (organ) की संरचना बनाते है and कई अंगो (organs ) से मिलकर किसी तंत्र ( system) का निर्माण हो जाता है . शरीर (body) के सभी अंग मिलकर मानव देह (human system) का सृजन करते है .
topic को पूरा समझने के लिए कृप्या नीचे दिया गया video देखें.
राज. बोर्ड क्लास-10 विज्ञान CH- मानव तंत्र -Introduction
मानव तंत्र (Human System )अध्याय के अन्य topic
- 2.1-पाचन तंत्र (Digestive System )
- 2.2-श्वसन तंत्र(Respiratory System)
- 2.3-रक्त & परिसंचरण तंत्र (Blood & Circulatory system )
4 Comments
Add a Comment