राजस्थान में बेरोजगारों के लिए आज एक अच्छी खबर निकल कर आयी हैं -चिकित्सा विभाग में खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती,Rajasthan Minister Raghu Sharma Statement On Vacancy In Health Department 2019
विधानसभा राजस्थान
राजस्थान सरकार के वर्तमान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की |.
उन्होंने विधानसभा में बताया कि जल्दी ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को सीधी भर्ती और पदोन्नति के माध्यम से भरा जायेगा | इसके साथ चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग के विभिन्न वर्गों के 15 हजार 821 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गयी हैं |.
पदोन्नति के सम्बन्ध में डॉ raghu sharma इन रिक्त पदों को डी ए सी पी के दायरे में आने वाले चिकित्सको से और पी जी चिकित्सको से जल्द ही भरने का प्रयास किया जायेगा |इसी के साथ चिकित्सा अधिकारी के खाली पदों को भी अति शीघ्र भरने के प्रयास किये जा रहे हैं|.
चिकित्सा विभाग के नर्सिंग व पैरामेडिकल वर्ग में हुवे खाली पदों के बारे में बताते हुवे मंत्री शर्मा ने कहा कि इनके लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं और भर्ती प्रक्रिया जारी हैं |
निम्नलिखित पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी :-राजस्थान चिकित्सा विभाग में भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग में विभिन्न संवर्गों के 15 हजार, 821 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इनमें 6 हजार, 557 नर्स श्रेणी-द्वितीय के पदों की भर्ती के लिए 30 मई, 2018 को विज्ञप्ति जारी की गई थी।
इसी तरह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5 हजार, 602 पदों के लिए 18 जून, 2018 को, फिजियोथेरेपिस्ट के 30 पदों के लिए 29 मार्च, 2018 को, प्रयोगशाला सहायक के 1 हजार, 534 पदों के लिए 29 मई, 2018 को, फार्मासिस्ट के 1 हजार, 736 पदों के लिए 13 अगस्त, 2018 को और ईसीजी टैक्नीशियन के 362 पदों के लिए 1 अगस्त, 2018 को विज्ञप्ति जारी की गई थी।
विशेष सुचना :-
प्रिय विद्यार्थियों हम आपके लिए school education को सरल बनाने हेतु इसी website पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,राजस्थान (BSER)की class 8th से लेकर 12th (science ) के सभी Subject का study materiel लिखित NOTES and VIDEO के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे है | lecture को पढ़े ,देखे ,सुने और अपने subject पर महारथ हासिल करके exam में अधिकतम score बनाये |
BSER राज. बोर्ड परीक्षा तैयारी हेतु Notes & Video
इसके आलावा आप हमारे youtube channel https://www.youtube.com/c/studybell पर जाकर भी अध्यन कर सकते है
Read More:
- सरकारी नौकरी राजस्थान 2019 | Latest Rajasthan Government Jobs
- MGSU Exam 2019 Time Table |MGSU बीकानेर B.A, B.com, B.SC, M.A, M.SC, M.COM एग्जाम टाइम टेबल 2019
- IBPS Calendar 2019-20 Released | Check Out IBPS Exam Dates 2019
Medical, Health & Family Welfare Department, Government of Rajasthan